करोंना योद्धा प्रमाण पत्र से किशन गुप्ता को सम्मानित करते मजीत टाइम्स के सम्पादक अनिल कुमार गौतम

जौनपुर कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित आज मजीत टाइम्स के संपादक अनिल गौतम जी ने लाडलेपुर करंजाकला अपने आवास पर किशन गुप्ता जिला सचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से किया सम्मानित अनिल गौतम जी ने बताया कि ऐसी मुश्किल के घड़ी में अपने परिवार की चिंता न करते हुए अपने कार्य को बहुत ही अच्छे से निभाये है और इस कोरोना महामारी में एक मिसाल कायम की है और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की इस मौके पर उपस्थित सुरेश शर्मा प्रवक्ता,अनिरुद्ध यादव जिला उपाध्यक्ष, दीपक व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।