बृजेश सिंह के यहाँ लगातार कई बार हुई चोरो से परेशान लोगो ने किया चक्का जाम June 11, 2020 • MAJEET TIMES जौनपुर : चंदवक थाना के अंतर्गत नारायणपुर गांव में आज दिनाँक 10,6,2020 को बृजेश सिंह के यहां लगातार आठवीं बार चोरी हो गयी। क्षत्रिय स्वराज समिति की टीम नारायणपुर गांव की मोड पर चक्का जाम की और मुआवजे की मांग की चोर को भी पकड़ा जाए । आशीष कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट