सिउरा गाँव में ग्रामीणों को मिला रोजगार

सिउरा गांव में कई ग्रामीण को मिली रोजगार


जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित सिउरा गांव में हो रहा हैं । चकरोड निर्माण, जहा पर पैदल चलने के लिए रास्ता नहीं था ,वहीं आज ग्रामीण द्वारा दी गई अपनी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा कि गई अच्छी पहल से गांव दो बस्ती से जुड़ गई,चकरोड़ सिउरा यादव बस्ती से बिंद बस्ती तक 600 मी0 लम्बा था 3मी0 चौड़ा बन रहा है,जिससे गांव का बहुत ही अच्छा विकाश, तथा ग्रामीण में रोजगार के रूप में कार्य मिल गई, सिऊरा ग्राम प्रधान - अजय कुमार मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताए की जब से covid -19 जैसे महामारी से देश झुझ रहा है वहीं गांव में घर चलाना मुश्किल हो रहा था तो गांव में अब कोई किसी भी परेशानी में नहीं रहेगा और मनरेगा के तहत में अपना कार्य और अपने घर के कामकाज आराम से कर लेंगे, *रिपोर्ट- मजीत टाइम्स न्यूज जौनपुर* *बौद्धवंशी मनीष गौतम*