समस्त देशवासियों को ईदुलफ़ित्र की पुर ख़ुलूस मुबारकबाद:डॉ अय्यूब सर्जन

समस्त देशवासियों को ईदुलफ़ित्र की पुर ख़ुलूस मुबारकबाद : डा0 अय्यूब सर्जन बड़हलगंज (गोरखपुर)-- पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अय्यूब सर्जन ने आलम- ए - इस्लाम को ईदुलफ़ित्र की मुबारकबाद देते हुए कहा कि गरीबों ,मजलूमों ,यतीमों को अपनी खुशियों में शामिल करने का नाम ईद है। डा0 अय्यूब सर्जन ने कहा कि रमजान के महीने में सम्पन्न मुसलमानों की जिम्मेदारी है कि जकात,सदकात व खैरात और फ़ित्रा के द्वारा वह अपने पास पड़ोस के गरीबो मजबूरों व बे सहारा और रिश्तेदारो जो गरीब की श्रेणी में हैं उनका भरपूर सहयोग करें।हमारा हर काम खुदा को राजी करने का होना चाहिए, मानवता और न्याय का दूसरा नाम इस्लाम है।अपने पड़ोसी का ख्याल रखें चाहे किसी भी धर्म जाति का हो।मानवता में धर्म आड़े नहीं आता ,और हर धर्म मानवता की शिक्षा देता है।आज इस वैश्विक महामारी के संकट में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने उलमा के निर्देशों का पालन करते हुए घरों में ईदुलफ़ित्र की नमाज अदा कर गरीबो,बे सहारा,यतीमों आदि की भरपूर मदद कर सभी को ईद की खुशियों में शामिल करें।उन्होंने मुसलमानों से अपील किया कि जरूरतमंदों की मदद करते हुए घर पर ही ईद की नमाज अदा करें। मीडिया प्रभारी मो0 9919111169


======================================


अनिल कुमार गौतम सम्पादक मजीत टाइम्स वाट्सअप नम्बर 9454449241


मोहम्मद माजिद अंसारी समाचार सम्पादक मजीत टाइम्स