मजीत टाइम्स के संस्थापक विश्राम गौतम का ह्रदय गति रुक जाने से निधन

मजीत टाइम्स के संस्थापक विश्राम गौतम का ह्रदय गति रुक जाने से निधन जौनपुर। जिले से प्रकाशित हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र के सम्पादक अनिल कुमार गौतम के दादा विश्राम गौतम का उनके ही आवास लाडलेपुर गांव में ही आज दिनांक 28/5/20 को समय लगभग 11 बजे के करीब ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया । परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। लगभग 80 वर्षीय विश्राम गौतम मजीत टाइम्स हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र के संस्थापक थे उनके निधन की जानकारी होने पर जनपद के तमाम पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़े पुत्र मंजीत कुमार गौतम वरिष्ठ पत्रकार व नेता बहुजन समाज पार्टी छोटे बेटे सजनु गौतम एक बेटी पोता मनीष कुमार गौतम अमर कुमार गौतम नाती अरविंद कुमार गौतम पर पोता और पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस अवसर पर समाचार सम्पादक माजिद अंसारी, अबुलखैर,भिरगू ,सिरगु ,संजय ,पंकज, दीपचंद,इंद्राज,अनिल गौतम जिलाध्यक्ष, डॉ मोहम्मद दानिश खान,अमरीश,सुरेंदर,अमरजीत,नन्दू मास्टर लालता मास्टर, स्वधीश गौतम पत्रकार ,रमेश मौर्या, धीरज,सत्यभान ,लवकुश, सेवा,संदीप,अभिषेक, अशोक पूर्व प्रधान खरपत्तू ,मुसाफिर , सुबास ,विजय कुमार, राजकुमार, सन्तलाल,राजेश ,गोपाल,जनेवा,मूलचन्द, राजेश,फूलचंद, प्रमोद उबास, पवन पत्रकार,लालमन मास्टर,रामपलट पूर्व फौजी,विजेन्द्र पत्रकार, पृथ्वीराज, लवकुश पत्रकार,संतोष पत्रकार, रंजीत राय,आदि लोग मौजूद रहे